Hi,I am Dr. Shanthi.E (General & Family Physician). I will be looking into your question and guiding you through the process. Please write your question below.
बचपन में एक गलत लड़के की गलत संगती में पड़ जाने के कारण मैं हश्तमैथुन करने लगा था। जब तक मैं इस गंभीर समस्या के बारे में जान पाता तब तक 4 या 5 साल हो चुके थे और धीरे धीरे मेरे लिंग की नसों में बहुत कमजोरी आ गयी अब जब मेरा बीर्य स्खलन होने बाला होता है तब ही लिंग में इरेक्शन आता है और 1 मिनट में ही या इसके अंदर ही मेरा बीर्य स्खलित हो जाता है। जब भी मैं अपने पार्टनर के साथ सेक्स करता हूँ तब मुझे विगोरा की टेबलेट खानी पड़ती है। वरना मैं ठीक से सेक्स न कर पाऊँ। क्या मैं फिर से बचपन की तरह नेचुरल हो सकता हूँ। क्या मेरे लिंग की नसों की कमजोरी दूर हो सकती है क्या मेरा बीर्य स्खलन का टाइम 1 मिनट से बढ़कर नार्मल हो सकता है जो आप लोग बताते हो 4 या 5 मिनट।