Hi,I am Dr. Shanthi.E (General & Family Physician). I will be looking into your question and guiding you through the process. Please write your question below.
नमस्ते सर डॉक्टर साहब मेरा बेटा 3वर्ष 6महीने का है
नमस्ते सर डॉक्टर साहब मेरा बेटा 3वर्ष 6महीने का है और उसे झटके आते है जब 1वर्ष 6महीने का था तब उसे पहला झटका आया था फ़िर अक साल बाद दूसरा झटका आया और अब कल फ़िर से तीसरा झटका आ गया . . . . हमने अक वर्ष पहले अक न्युरोलोजिस्त को दिखाया था उन्होने ak टेबलेट दिये थे फ्रिज्यम नाम की मैने उसे आठ महीने तक उसे टेबलेट दी लेकिन वो नींद के नशे मे रहता था बेसुद . . . फ़िर डॉक्टर ने दवाई बंद करा दी 3महीने हुये बंद किये हुये और कल फ़िर उसे झटका आ गया . . . plz डॉक्टर साहब कोई सलाह दीजिए और आपका मोबाईल no . भी दीजिए जिससे मै आपसे सम्पर्क कर सकूं मै अपने बेटे को आपको दिखाना चाहती हूँ plz कोई सलाह दें रज़िया अहमद raipur छत्तीसगढ़